प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का एक साल पूरा:8.46 लाख घरों को मिला योजना का फायदा, इसमें घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को आज एक साल पूरा हो गया है। आज से ठीक 1 साल पहले 13 फरवरी 2024 को इस योजना की शुरुआत हुई थी। इसके तहत 1 करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है

smart technogies

3/4/20251 min read

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को आज एक साल पूरा हो गया है। आज से ठीक 1 साल पहले 13 फरवरी 2024 को इस योजना की शुरुआत हुई थी। इसके तहत 1 करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है।

इस योजना के तहत रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को 15 हजार रुपए की सालाना आमदनी भी होती है। सरकार के अनुसार 27 जनवरी 2025 तक 8.46 लाख घरों को इस योजना का फायदा मिल चुका है। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं...

सोलर प्लांट लगाने में कितना खर्च आएगा? इस योजना में हर परिवार के लिए 2 KW तक के सोलर प्लांट की कॉस्ट का 60% पैसा सब्सिडी के रूप में अकाउंट में आएगा। वहीं अगर कोई 3 KW का प्लांट लगाना चाहता है तो अतिरिक्त एक 1 KW के प्लांट पर 40% सब्सिडी मिलेगी।

3 KW का प्लांट लगाने में करीब 1.45 लाख रुपए की लागत आएगी। उसमें से 78 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार देगी। बचे हुए 67,000 रुपए के लिए सस्ते बैंक लोन की व्यवस्था सरकार ने की है। बैंक रेपो रेट से केवल 0.5% ज्यादा ही ब्याज वसूल सकेंगे।